लाल कृष्ण आडवाणी करेंगे, पार्टी को मजबूत बनाने के लिए रथ यात्रा । भ्र्ष्टाचार के खिलाफ होगी अन्ना हजारे की यात्रा । काले धन के खिलाफ यात्रा पर हैं बाबा रामदेव । और, अब नीतीश ने भी कर दिया है- एक और यात्रा का एलान । ये पहला मौका नहीं है जब नीतीश कुमार किसी यात्रा पर निकलेंगे...।
इससे पहले वो विकास यात्रा, विश्वास यात्रा और धन्यवाद यात्रा कर चुके हैं....उनकी ये यात्रा दुर्गा पूजा और छठ के बाद शुरू होगी....इस यात्रा में नीतीश बिहार के हर जिले में जाएंगे और वहां तीन-तीन दिनों तक कैंप करेंगे... नीतीश की इस यात्रा का मकसद है, पंद्रह अगस्त से शुरू हुए सेवा के अधिकार कानून पर लोगों की प्रतिक्रिया जानना... और साथ ही इस यात्रा के जरिए वो लोगों से इस कानून के व्यापक इस्तेमाल की अपील भी करेंगे....।
नीतीश कुमार भले ही अपनी इस यात्रा का मकसद कुछ और बताते हो...लेकिन देश भर में चल रहे यात्राओं का दौर देखकर तो यही लग रहा है कि उनकी भी यात्रा महज राजनीतिक माइलेज लेने की कोशिश भर है....बीजेपी की ओर से नरेंद्र मोदी को पीएम पद के दावेदार के रूप में तैयार किया जा रहा है...ऐसे में एनडीए में शामिल जेडीयू के सामने कई सवाल उठने लगे हैं... मसलन- मोदी पीएम पद के दावेदार होंगे तो जेडीयू का अगल कदम क्या होगा ?
इन्ही सवालों का उत्तर तलाशने के लिए नीतीश इस यात्रा पर हैं...इस यात्रा का नाम भले ही सेवा यात्रा हो लेकिन इसका असली मकसद है-2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी....जहां जेडीयू को अपने ही सहयोगी बीजेपी के साथ राजनीति की बिसात पर सह औऱ मात का खेल खेलना है...जहां से पीएम पद के दावेदारी का रास्ता खुलता है....जहां से नीतीश मोदी के लिए पीएमओ का रास्ता बंद कर सकते हैं….।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें