मंगलवार, 24 नवंबर 2015

 आखिर किस बात का 'लगान' चाहते हैं आमिर ?  

सवाल के लिए उठी ऊंगली पर जवाब की जिस मुट्ठी का प्रहार आमिर ख़ान ने किया है उसके लिए अतुल्य भारत उन्हें कभी माफ नहीं करेगा....। आमिर जिस अतुल्य भारत का दम भरते थे माफ कीजिएगा स्वांग रचते थे....वो अब उनके लिए असहिष्णु हो चुका है...और अब वो अपनी पत्नी के साथ हिन्दुस्तान छोड़कर जाने की चर्चा करते हैं।

ना जाने कौन सा देश है...जो आमिर को हिन्दुस्तान से ज्यादा सहिष्णु लगता है...पाकिस्तान, ईरान, इराक, अमेरिका या फिर ब्रिटेन जहां ताजा सर्वे में मुस्लिमों के प्रति लोगों में तीन सौ फीसदी तक नफरत बढ़ी है....सवाल तो कई उठते हैं जनाब की नीयत पर....जो उनके असहिष्णु होने की गवाही देते हैं...मसलन

आतंकवादी की मौत पर भी लोग श्रीनगर में विरोध पर उतर आते हैं,.....हंगामा, पत्थरबाजी और आगजनी करते हैं, आमिर फिर भी खामोश रहता हैं ।
कुछ उपद्रवियों ने जम्मू-कश्मीर के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद के घर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया...इस बात पर आमिर खामोश रहते हैं...।
शहीद की आखिरी संस्कार की रुह कंपा देनेवाली आवाज़ हर दिन कहीं ना कहीं से आती है... फिर भी आमिर खामोश रहते हैं


इस बात पर भी जरा गौर कीजिए...आमिर की पत्नी और शहीद हुए कर्नल संतोष महादीक की पत्नी कि तुलना पर...जहां अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए आमिर की पत्नी देश छोड़ना चाहती है...वहीं संतोष महादिक की पत्नी देश की सुरक्षा के लिए अपने बच्चों से आर्मी ज्वाइन करने को कहती हैं।

ये फेहरिस्त इतनी लंबी है...जितनी आमिर खान की जिंदगी के घंटे हुए होंगे....सवा सौ करोड़ जीवित लोगों का देश है ये...असहिष्णुता की बात करनेवाले आमिर और उनके जैसे लोगों से बस एक सवाल है....अगर देश असहिष्णु होता तो क्या इतना बोलने के बाद भी उनकी जुबान सलामत रहती....।

धिक्कार है....धिक्कार है....बंद कीजिए आमिर खान साहब देश की अस्मिता से 'दंगल' और बंद कीजिए अपने अल्पसंख्यक होने का लगान वसूलना...क्योंकि कयामत से कयामत तक कुछ हो ना हो इस देश की मिट्टी सहिष्णु थी.. सहिष्णु है और सहिष्णु ही रहेगी...ये आप जैसे स्वांग रचनेवाले ना कभी समझे हैं और ना समझ पाएंगे।
  
आमिर साहब जरा इन सवालों का जवाब भी दीजिए जिसके बगैर ये मामला अधूरा है...मसलन
क्या आमिर खान का ये पब्लिसिटी स्टंट है ? 
क्या ये आनेवाली फिल्म 'दंगल' का प्रमोशन है ?
क्या आमिर खान राजनीति में आना चाहते हैं ?
आमिर के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है, फिर डर कैसा ?
आमिर से हर कोई प्यार करता है, ऐसे में उन्हें किससे डर लगता है ?

इन सवालों के जवाब में सवाल ही उठे....मसलन अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया '' प्रिय आमिर खान, क्या आपने किरण से पूछा था कि वो कौन से देश जाना चाहेंगी?.. क्या आपने उन्हें ये बताया कि इसी देश ने आपको आमिर खान बनाया है'' बात बॉलीवुड सितारे की थी...लेकिन आग सियासी जगत में लग गई...सड़क पर प्रदर्शन शुरु हो गए तो नेताओं ने जमकर तीर चलाए। बीजेपी वालों ने आमिर को सलाह दी लोगों को जोड़ने की तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आग में घी डालने का काम कर दिया, उन्होंने ट्वीट किया ''सरकार और मोदी जी पर सवाल उठाने वाले सभी लोगों को देश विरोधी, पूर्वाग्रही ठहराने की जगह सरकार को पता लगाना चाहिए कि उनकी परेशानी क्या है ? दादागीरी करने, अपशब्द कहने और धमकी देने से भारत में समस्याएं हल नहीं हो सकतीं "
ठीक कहते हैं राहुल गांधी....धमकी देने से समस्या का समाधान नहीं होता....तो फिर देश छोड़ने की बात करना क्या किसी धमकी से कम है ? असहिष्णुता के नाम पर लोगों को डराना क्या किसी धमकी से कम है ? अगर कम है तो फिर कोई बात नहीं....होने दीजिए हंगामा...इस देश ने हमेशा सहन किया है...और इस आग से भी नहीं जलेगी हिन्दुस्तान की सहिष्णु आत्मा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें