माली हमले की इनसाइड स्टोरी
माली की राजधानी बमाको शुक्रवार की सुबह उस वक्त धमाकों और फायरिंग की आवाज से कांप उठी.. जब आतंकियों ने यहां के रेडिसन ब्लू होटल पर हमला बोला.. जिस वक्त होटल में ये हमला हुआ ... उस वक्त वहां 170 लोग मौजूद थे...जिसमें कई भारतीय भी शामिल थे।
जिस आतंकी संगठन पर होटल रेडिसन ब्लू होटल पर हमले का आरोप लग रहा है....उसका नाम अंसार अल-दिन है। अंसाल अल-दिन संगठन माली के उन आतंकी संगठनों में शामिल रहा है जो अलकायदा से पैसे लेकर माली में इस तरह के हमले करता रहा है...इस संगठन का मकसद माली में इस्लामिक शरिया लागू कराना है।
यूट्युब पर अंसार अल-दिन का एक वीडियो भी इसी साल फरवरी में अपलोड किया गया था...जिसमें उसके कुछ सदस्यों को इस्लामिक कानून के बारे में चर्चा करते हुए और उसके हमलों की तस्वीरे हैं।
रेडिसन ब्लू होटल जहां इन आतंकियों ने हमला किया है वो माली के सबसे अच्छे होटलों में से एक हैं और यहां फ्रांस के कुछ पर्यटक भी ठहरे हुए थे... इस वजह से इस हमले को इस्लामिक स्टेट के बदले की नजर से भी देखा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें